जशपुर संकुल एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का प्रवेश उत्सव व वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर।जशपुर संकुल एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय का संयुक्त प्रवेश उत्सव विनय कुमार भगत विधायक जशपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसका सुखद परिणाम है कि इस विद्यालय के छात्र देश और प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने के साथ जशपुर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं , इस अवसर पर जशपुर संकुल के अंतर्गत सरना टोली, टिकैतगंज, तेली टोली, डीपाटोली व स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नव प्रवेशित बच्चों को मुख्य अतिथि विनय कुमार भगत विधायक जशपुर ने तिलक लगाकर नव प्रवेश की शुभकामनाएं दी तथा निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं शाला गणवेश का वितरण किया।

उद्बोधन के क्रम में उन्होंने कहा कि देश व समाज के विकास के लिए शिक्षा निहायत जरूरी है सभी बच्चे अच्छे से पढ़कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जशपुर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर है जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का विशेष योगदान है प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगण व प्राचार्य द्वारा विद्यालय प्रांगण में कॉफी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, उल्लेखनीय है कि विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किया गया है।

प्राचार्य के कुशल निर्देशन में शिक्षकों व बच्चों की टीम के द्वारा बागवानी को हरा भरा व रखने की दिशा में विशेष कार्य किया जाता है इस अवसर पर सहस्त्रासु पाठक, जनपद सदस्य अमित महतो व निखिल रवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक ज्योति सिन्हा, संकुल के समस्त प्राथमिक व माध्यमिक खंड के प्रधान पाठकगण, सुखेश्वर भगत, दिवाकर, महेश गुप्ता, श्रुति द्विवेदी, समीर टोप्पो, सुरेश तांडी, विकास पाण्डेय, निरंजन,जयव्रत पैकरा, अभय एक्का आदि का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का कुशल संचालन जयेश सौरभ टोपनो ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close