ACCU के साथ संयुक्त अभियान…करीब पांच किलोग्राम गांजा बरामद…शराब की अवैध बिक्री करते दो आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–कोटा पुलिस ने एसीसीयू टीम के साथ आपरेशन निजात की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एक आरोपी को गांजा के साथ पकड़ा है। जबकि दो अन्य आरोपियों को शराब की अवैध बिक्री करते धर दबोचा है। आरोपियों को नारकोटिक्स और आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया है।
कोटा पुलिस ने पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देश पर एसीसीयू के साथ संयुक्त कार्रवाई कर नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टी में संयुक्त कार्रवा ीके दौरान मुखबीर की सूचना पर खरगहना में कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गांजा के साथ धर दबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब साढ़े चार किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सोनदास मेरसा है। आरोपी लारीपारा खरगहना थाना कोटा का निवासी है।
पुलिस टीम ने एक अन्य मामले में मुखबीर की सूचना पर बिल्लीबन्द और मोहदा से एक महिला समेत दो लोगों को पकड़ा है। दोनों के पास से पुलिस ने कुल 19 लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ा है। पुलिस ने बिल्लीबन्द से कार्रवाई के दौरान दुकालू श्रीवास को गिरफ्तार किया है। साथ ही 11 लीटर शराब भी बरामद किया है। इसी तरह मोहदा में छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने 8 लीटर से अधिक मात्रा में शराब के साथ सविता मोहले को गिरफ्तार किया है।
close