केरल जनरक्षा यात्रा में छत्तीसगढ़ भाजयुमो कार्यकर्ताओँ की भी हिस्सेदारी

Chief Editor
2 Min Read

keral-index_bjymरायपुर।केरल में मार्क्सवादी द्वारा राष्ट्र विरोधी तत्वों की शह पर लगातार भाजपा व संघ के लोगों पर अन्यायपूर्ण हिंसा करने के विरोध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह  के नेतृत्व में केरल में अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक विभिन्न जिलों में  “जन रक्षा यात्रा”  निकाली जा रही है।  इस कड़ी में आज गुरूवार  को भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री भैयालाल रजवाड़े व भाजयुमो प्रदेशाद्यक्ष विजय शर्मा की अगुवाई में त्रिशूर से कोच्चि तक जन रक्षा  पद यात्रा निकालकर हिंसा के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा कर यह संदेश दिया कि हम अपने साथियों के साथ हैं । और केरल से कश्मीर  तक भारत एक है।पद यात्रा के पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो छत्तीसगढ़ अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि “भाजपा विगत 13 वर्षों से छत्तीसगढ़ में शासन में है ,परंतु वहाँ या किसी और राज्यो में जहाँ भाजपा शासन में है ,आज तक एक भी राजनीतिक हिंसा के मामले नही हुये है ।जबकि यहां केरल में लगातार भाजपाइयों के खिलाफ राजनीतिक हमले किये जा रहे हैं ।हमारी शांतिप्रियता को कायरता ना समझा जाएहम उन्हेंउन्हीं की भाषा में जवाब दे सकते हैंपरंतु यह हमारी संस्कृति नहीं है ।
आज की अन्य खबरें
सीमांकन में देरी करने वाले तहसीलदारों को जारी होगा शो-कॉज नोटिस
रायगढ़ में डा.रमन बोले- 2018 के चुनाव में पत्ता साफ होने का डर अभी से कांग्रेसियों के चेहरे पर

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                     केरल के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए विजय शर्मा ने कहा कि हम यहाँ सिर्फ दिन के लिए नहीं आए हैंआप जब- जब हमें याद करेंगे ,हम केरल आकर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में खड़े रहेंगे। पदयात्रा में भाजयुमो छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रांत सिंहप्रबल प्रताप सिंह जूदेवमहामंत्री संजू नारायण मंत्री अमित साहू,डॉ देवनारायण तांडी,राजेश यादव,जयप्रकाश यादव,भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडेसंजय सिंह ,सुदीप झा,अभिषेक माहेश्वरी,दीपक बाजपेईदीना डोंगरे,सजल श्रीवास्तव,विभोर शुक्ला समेत 100 कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

close