निजात अभियान के तहत हरदीबाजार पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही,अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने वाला गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा।निजात अभियान के तहत हरदीबाजार पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफतार किया गया है।आरोपी के कब्जे से 90 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई है।मौके पर पाए गए पास और महुआ लाहन को नष्ट किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। SP कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब एवं नशीली दवाईयॉ पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में 07 नवम्बर को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मौहाडीह निवासी रवि शंकर बिंझवार अपने घर के बाड़ी में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी रवि शंकर के कब्जे से चार 15-15 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जरीकेन में पूर्णतः भरी व तीन 10-10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जरीकेन में पूर्णतः भरी जुमला 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 9000/- रूपये व नकदी बिक्री रकम 800/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया।

जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 598/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है।आरोपी अपने घर के पास महुआ पास एवं लाहन रखकर शराब बनाने की तैयारी कर रहा था , जिसे नष्ट किया गया है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close