लघु वेतन कर्मचारी संघ शुक्रवार को करेगा मंत्रालय का घेराव , पुलिस व जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई- स्टेडियम में एकत्र होगें कर्मचारी

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा विगत् 12 वर्षो से आदिम जाति कल्याण विभाग के संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों के नियमिकरण न करने, अनेक कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने के बाद वापस न लेने राज्य बनने के बाद रायपुर बुढ़ातालाब व आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन रैली निकालने के बाद भी मंत्रालय के अधिकारियों से संवादहीनता बनी हुई है। इसलिए सरकार तुम्हार द्वार की भॉति कर्मचारी संघ मंत्रालय द्वार की नीति के अपनाते हुए मंत्रालय का घेराव करेगें। इस संबंध में दोपहर में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में संगठन के प्रांतीय नेताओं से धेराव के संबंध में कानून-व्यवस्था विषयक चर्चा हुई।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बिन्देश्वर राम रौतिया एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संध प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा, ने बताया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के पूर्व सत्ताधारी राजनेताओं ने प्रदेश के सबसे नीचले स्तर के अल्पवेतनभोगी आदिम जाति कल्याण विभाग के चथुर्थ वर्ग कर्मचारियों के नियमितिकरण का वादा किया था। सरकार बने 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है । किंतु नियमितिकरण तो दूर मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी चर्चा तक नहीं करते है। हड़ताल करने पर विभागीय अधिकारी सेवा समाप्ति वेतन काटने की धमकी देते है। 15 -20 वर्षो से अपना आधा जीवन अस्थाई सेवा में कलेक्टर दर, दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मचारी के रूप में सेवा देकर सेवानिवृत्ति के कगार पर आ गए है। वर्ष 2008 में कुछ कर्मचारियों का नियमितिकरणण् हुआ था, इसके बाद आज पर्यन्त ये कर्मचारी उम्मीद लगाए बैठे है। मंत्रालय के अधिकारी कर्मचाारी नेताओं को जाने के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं करते, आंदोलन करने पर चर्चा करने हेतु आमंत्रित नहीं करते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसी स्थिति में प्रदेश के विकास के संवाहक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सरकार की महती जन कल्याणकारी योजना ‘‘सरकार तुम्हार द्वार‘‘ की भॉति कर्मचारी संध मंत्रालय के द्वार के तहत शुक्रवार 10 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 12 नवा रायपुर स्थित परसदा स्टेडियम में प्रदेश के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी एकत्र होकर, मंत्रालय धेराव के लिए प्रस्थान करेगें। इस धेराव के संबंध में कल गुरूवार को दोपहर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन.आर.साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, उप पुसिस अधीक्षक नवा रायपुर नवनीत पाटिल, तहसीलदार मंदिर हसौद श्रीमती मीना साहू से संध के प्रदेश अध्यक्ष बिन्देश्वर राम रौतिया, पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक धनश्याम शर्मा, रायपुर जिला शाखा अध्यक्ष कोमल अग्रवाल की उपस्थिति में विस्तार से चर्चा हुई। कर्मचारी संघ मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारियों विशेषकर वित्त सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग सचिव से चर्चा कराने अडिग रहे। अंततोगत्वा प्रदेश के सभी जिलों से शुक्रवार को नवा रायपुर स्टेडियम कूच करने के निर्णय को दोहराते हुए अधिकाधिक संख्या में परसदा स्टेडियम पहुंचने की कर्मचारियों से अपील की गई ।

close