Bilaspur- कपड़ा मार्केट की दुकानों से लाखों की चोरी

Shri Mi
2 Min Read

Bilaspur/शुक्रवार को श्रीराम कपड़ा मार्केट की चार दुकानों में चोरी हुई है। मिली जानकरी अनुसार इन दुकानों के ताले तोड़कर चोर गल्ले में रखे 1.49 लाख रुपए ले गया। सीसीटीवी फुटेज में एक संदेही नजर आया है। पुलिस का अनुमान है कि इसी ने ही चोरी की है। हुलिए के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट अनुसार देर रात एक चोर ने यहां की चार दुकानों का ताला तोड़ा। रात को निर्माणाधीन भवन के रास्ते से दुकान की छत में आया और बारी-बारी से चार दुकानों में चोरी की।।

चोरी की घटना को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शुक्रवार की रात 9.30 बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। दिनभर की बिक्री की रकम व वसूली के 1.15 लाख गल्ले में छोड़ गए थे। शनिवार की सुबह 11 बजे दुकान खोलने आए तो गल्ले का ताला टूटा था और रकम गायब थी।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका में दुकानदार रात में सीसीटीवी कैमरे व इन्वर्टर बंद कर घर जाते हैं। जहां चोरी हुई वहां भी कैमरे लगे हुए हैं पर बंद रहने से भीतर घुसे चोर की तस्वीर कैद नहीं हो पाई। टीआई  के अनुसार परिसर में बाहर लगा एक कैमरा चालू था।

इसमें जो फुटेज मिला है, उसमें एक संदेही युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आते-जाते नजर आ रहा है। परिसर में तीन चौकीदार रात को पहरा देते हैं। पुलिस ने जब उनसे बातचीत की तो बताया कि रात को बारिश हो रही थी। इस कारण वे दुकान के बाहर ही बैठे हुए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close