लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार नहीं, रिम्स से दिल्ली AIIMS के लिए रेफर

Shri Mi
1 Min Read

रांची-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया।रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) प्रशासन द्वारा गठित आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजने की सलाह दी। जिसके बाद तत्काल जेल मैनुअल के तहत श्री यादव को दिल्ली ले जाने को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गयी। राजद सुप्रीमों 16 गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। इस तैयारी के सिलसिले में राजद नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस मौके पर हेमंत सोरेन सरकार में शामिल राजद कोटे से शामिल एकमात्र मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कृषि मंत्री बादल भी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close