REET परीक्षा रद्द होने पर फांसी के फंदे पर झूला LDC,कर्ज लेकर रिश्तेदारों को पास कराने के लिए किया था 40 लाख का लेनदेन

Shri Mi
4 Min Read

जयपुर।राजस्थान (Rajasthan) की शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट के रद्द (REET paper level-2 cancelled) होने के बाद जहां एक तरफ लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ कई भयावह खबरें भी सामने आ रही हैं. टोंक जिले (tonk) के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के रानीपुरा गांव में कर्ज में डूबे एक युवक की आत्महत्या (tonk youth suicide) का मामला सामने आया है जिसके मुताबिक सोमवार देर रात गले में फंदा डालकर युवक फांसी के फंदे पर झूल गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि मृतक ने रीट परीक्षा रद्द (REET paper leak case) होने के बाद यह कदम उठाया है. मृतक की पहचान लोकेश मीणा (Lokesh Meena) के रूप में की गई है जो बूंदी के नैनवा में पीडब्ल्यूडी कार्यालय में एलडीसी के पद पर नौकरी करता था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अभी तक मिली जानकारी में यह बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने रिश्तेदारों को रीट परीक्षा (REET Exam 2021) में पास करवाने के लिए 40 लाख रुपए दलालों को दिए थे और पेपर लीक में एसओजी (SOG) की जांच शुरू होने के बाद से वह परेशान था और कर्ज वसूली करने वालों के दबाव में था. वहीं युवक की आत्महत्या की सूचना मिलने पर उनियारा डीएसपी शकील अहमद और एएसआई रतनलाल मीणा मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

अभी तक मिली जानकारी में यह सामने आया है कि मृतक लोकेश ने रिश्तेदारों को रीट परीक्षा पास करवाने के लिए पैसे लेकर बाड़मेर के दलाल कैलाश विश्नोई को 24 लाख और जयपुर के देवराज गुर्जर को 16 लाख रुपए दिए थे. ऐसे में रीट में पेपर लीक की जांच एसओजी के शुरू करने के बाद से वह परेशान था और परीक्षा रद्द होने के बाद उस पर दबाव बहुच बढ़ गया था.

ऐसे में वह पैसे को लेनदेन को लेकर मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था. घटना के मुताबिक सोमवार को गांव पहुंचने के बाद वह रात को खाना खाकर सो गया और सुबह वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला.

पिता ने करवाया मामला दर्ज

वहीं मृतक के पिता लड्डूलाल मीणा ने नगरफोर्ट थाने में कुछ और ही मामला बताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पिता ने रणवा (बाड़मेर) के कैलाश विश्नोई, जयपुर के देवराज गुर्जर, अलीगढ़ के धनराज व मनराज, रानीपुरा (नगरफोर्ट) के चिमनलाल व रामस्वरुप, बालापुरा (नगरफोर्ट) के राजाराम जाट, विजयनगर (नगरफोर्ट) के राजू किराड़, खोलिया अलीगढ़ मुकेश मीणा, देवपुरा (नगरफोर्ट) नरेंद्र जाट, अलीगढ़ में पचाला राहुल मीणा पर पैसे मांगने और परेशान करने का आरोप लगाया है. पिता ने यह भी बताया कि लोकेश ने किसी से पैसे नहीं लिए थे और लोकेश पैसे के लेनदेन में मध्यस्थ था जिसके चलते पैसे वापस देने का दबाव उस पर बनाया जा रहा था.

रीट परीक्षा से जोड़ना अभी जल्दबाजी : एसपी

वहीं इस पूरे मामले पर एसपी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि फिलहाल इस आत्महत्या मामले को रीट परीक्षा से जोड़कर देखना जल्दी होगी क्योंकि पुलिस आत्महत्या के हर पहलू पर जांच कर रही है. एसपी के मुताबिक पुलिस ने जांच केलिए 5 टीमें गठित की है.

गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यरत मृतक लोकेश मीणा के दो बच्चे हैं और बड़ा भाई आरएसी में कार्यरत है. वहीं पुलिस ने मामले में पैसे के लेनदेन पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close