Lohri 2024 – लोहड़ी पर्व पर इस साल रवि योग के साथ 3 अद्भुत संयोग

Shri Mi
3 Min Read

Lohri 2024: लोहड़ी का पर्व हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी पर्व अपने आप में विशेष महत्व रखता है. सिख समुदाय के लोग बड़े ही उत्सा से लोहड़ी का पर्व मनाते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्योतिषियों की मानें तो इस वर्ष 15 जनवरी को मकर संक्रांति है. इससे एक दिन पूर्व यानी 14 जनवरी को लोहड़ी मनाया जाएगा. इस दिन रवि योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं. इन योग में लोहड़ी मनाने से कई गुना फल प्राप्त होगा. आइए जानते हैं कि वो कौन से 3 संयोग हैं जिससे इस लोहड़ी पर्व का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

पंडित राजेन्द्र तिवारी का कहना है कि सूर्य देव 15 जनवरी को देर रात धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए इस वर्ष 2024 में 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इससे एक दिन पहले लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा. इस दिन संक्रांति तिथि संध्याकाल 08 बजकर 57 मिनट पर है.Lohri 2024

ये हैं शुभ संयोग

लोहड़ी पर्व के मौके सबसे पहले गर करण का निर्माण हो रहा है. इस योग का निर्माण सुबह 07 बजकर 59 मिनट तक है. इसके बाद सुबह 10 बजकर 22 मिनट से रवि योग का निर्माण हो रहा है. इस योग का निर्माण 15 जनवरी को सुबह 07 बजकर 15 मिनट तक है. साथ ही वणिज करण का निर्माण संध्याकाल 06 बजकर 27 मिनट से हो रहा है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक है. वहीं, गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तक है.

लोहड़ी के लिए ये हैं विशेष शुभ मुहूर्त/Lohri 2024

  • ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
  • विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 15 मिनट से 02 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
  • गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तक रहेगा.
  • निशिता मुहूर्त – रात्रि 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.

लोहड़ी पर्व के मौके पर 3 अद्भुत संयोग के पड़ने से इसका त्योहार का महत्व और अधिक बढ़ गया है. इसलिए इन संयोगों में पूजा करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो सकती है. इसलिए इन शुभ मुहूर्त में ही लोहड़ी की विधि-विधान से पूजा करें.Lohri 2024

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close