Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, जाने कब शेड्यूल जारी करेगा चुनाव आयोग

Shri Mi
2 Min Read

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें शनिवार (16 मार्च, 2024) को जारी की जाएंगी. Election Commission इनका ऐलान दोपहर तीन बजे करेगा. ईसी की ओर से इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) होगी, जिसमें चुनावी कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी. शेड्यूल के तहत बताया जाएगा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कब, कितने चरणों में होंगे और उनके लिए क्या बंदोबस्त किए जाएंगे. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

Lok Sabha Election 2024 Date।नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालेंगे।केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार शाम को दोनों चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पैनल ने गुरुवार को पूर्व नौकरशाह ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना।Lok Sabha Election 2024 Date

यह फैसला चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद आया है।

प्रधान मंत्री, विपक्ष के नेता और एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के पैनल ने सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार का चयन किया। तीन सदस्यीय पैनल में प्रधानमंत्री मोदी, गृृृृृृहमंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता के रूप में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे।Lok Sabha Election 2024 Date

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close