Loksabha Election 2024: चुनाव की तैयारी,रोल आब्जर्वर ने मतदाता सूची की समीक्षा की

Shri Mi
1 Min Read

Loksabha Election 2024: लोकसभा-2024 को दृष्टिगत रखते हुए रोल आर्ब्जवर निर्वाचन ललित दाहिमा ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियो की समीक्षा की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Loksabha Election 2024: समीक्षा के दौरान रोल आर्ब्जवर निर्वाचन ने विधानसभावार में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के संबंध में जानकारी ली तथा ईपिक कार्ड वितरण की भी समीक्षा करते हुए कहा कि पोस्ट आफिस के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ईपिक कार्ड का वितरण समय पर कराएं।

उन्होंने एनजीआरएस पोर्टल में दर्ज निर्वाचन षिकायतों के संबंध मे जानकारी ली तथा मतदाता सूची में बेहतर कार्य होने पर सराहना भी की।

इसी प्रकार निर्वाचन से जुड़ी अन्य आवष्यक जानकारियां भी ली। समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेष जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, प्रगति वर्मा, निर्वाचन सुपरवाईजर संजय खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close