Loksabha Election : कांग्रेस ने विस्तारित सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में क्या कहा

Shri Mi
1 Min Read

Loksabha Election/हैदराबाद। विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दो दिवसीय बैठक रविवार को संपन्न हुई, जिसमें पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों से पहले लड़ाई के लिए अपनी पूरी तैयारी पर विश्‍वास प्रकट किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक विस्तारित सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में पार्टी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी यह विश्‍वास प्रकट करते हुए बैठक खत्‍म करती है कि कांग्रेस को जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के लोगों से निर्णायक जनादेश मिलेगा।

प्रस्ताव में कहा गया है, “यह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी संगठन की तैयारियों की भी पुष्टि करता है, जो अप्रैल-मई 2024 में होने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी आगे की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। उसे विश्‍वास है कि हमारे देश के लोग बदलाव चाहते हैं। हम कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक और आर्थिक न्याय, समानता और समता की उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।”Loksabha Election

पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, नवगठित सीडब्ल्यूसी की दो दिवसीय बैठक यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी और इसमें कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सहित कई शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।Loksabha Election

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close