शासन को लाखों का नुक़सान, SI कृष्णा साहू की ग़ैरक़ानूनी कार्यवाही के चलते लाखों का नुक़सान,हाईकोर्ट ने कहा-पूरे राज्य के लिए नज़ीर है यह मामला

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा। पुलिस के एक अधिकारी की मनमानी कार्यवाही के चलते शासन को दो लाख की क्षति हुई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई।दरअसल मामला कोरबा जिले का है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जहां एक पुलिस अधिकारी एसआई कृष्णा साहू ने चोरी का माल बताते हुए दो कबाड़ी व्यापारी मुकेश साहू और आशीष मैती के कबाड़ जप्ति की कार्यवाही तो की ही साथ ही दोनों को गिरफ़्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भी भेज दिया। इस मामले में हाईकोर्ट ने दोनों पीड़ितो को एक- एक लाख रुपया जुर्माना देने का आदेश दिया है।

पुलिस की गैर कानूनी कार्यवाही से क्षुब्ध होकर पीड़ित पक्ष ने उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। मानसिक प्रताड़ना और अनैतिक कार्यवाही के खिलाफ पीटिशन दायर कर पाँचलाख रूपये का मुआवजा की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता धर्मेश श्रीवास्तव ने अपने मुवक्किल का पक्ष रखते हुये न्यायाधीश से गुहार लगाते हुए कहा कि पुलिस गलत तरीके से 21 टन कबाड़ जब्त को जब्त कर चोरी का माल बताते हुये पीड़ित को जेल भेजा था।

प्रकरण को उच्च न्ययालय के न्यायधीश ने विस्तृत अध्यन और मनन करते हुए शासन और पीड़ित दोनों पक्षो को सुनकर केस में पीड़ित पक्ष के दोनों प्रार्थियो को 1- 1 लाख देने का आदेश पारित किया है और पुलिस और मजिस्ट्रेट दोनों को सीआरपीसी के सेक्शन 41 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्यवाही का निर्देश दिया है।

उच्च न्यायालय ने अपने रजिस्ट्रार जनरल को इस आदेश की प्रति राज्य के DGP और सभी ज़िलों के ज़िला न्यायाधीशों को प्रेषित करने का आदेश दिया है ताकि इस आदेश को नज़ीर के रूप में सभी पुलिस अधिकारियों और न्यायिक मजिस्ट्रेट उपयोग कर सकें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close