Luxurious Summer Destinations: गर्मी में घूमने का बना रहे हैं प्लान? ये 5 लोकेशंस है बेस्ट

Shri Mi
5 Min Read

Luxurious Summer Destinations 2023: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है और हर कोई घूमने-फिरने का प्लान बनाने लगा है। समर वेकेशन एक ऐसी चीज होती है जिसका हर कोई जमकर लुत्फ उठाना चाहता है क्योंकि इस समय छुट्टियों का सीजन होता है और सभी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमना चाहते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत एक ऐसा देश है जहां घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है और आप यहां किसी भी मौसम में अपनी पसंद का जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं। सभी अपने अपने हिसाब से जगह का चुनाव करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी खूबसूरत और लग्जरियस लोकेशन की जानकारी देते हैं जहां आप अपना समर वेकेशन आराम से गुजार सकते हैं।

ये है Luxurious Summer Destinations

भारत में बड़े-बड़े और खूबसूरत होटल और रिसॉर्ट की कमी नहीं है जहां पर जाकर आप अपने समर वेकेशन का लुत्फ उठा सकते हैं। बड़ी संख्या में हर साल लोग इन जगहों पर पहुंचते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। अगर आप भी कुछ बेस्ट लोकेशन की तलाश में है तो आप की यह तलाश हम पूरी कर देते हैं।

मैरी बुडेन एस्टेट

उत्तराखंड भारत की सबसे खूबसूरत जगह है जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर एक से बढ़कर एक प्राकृतिक वादियों का दीदार आपको करने के लिए मिलेगा। अगर आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आपके लिए बहुत ही बेहतरीन डेस्टिनेशन मौजूद है।

हिमालय क्षेत्र के बिनसर के जंगल में मैरी बुडेन एस्टेट बना हुआ है। बहुत ही खूबसूरत और लग्जरी होमस्टे है, जिसे 19वीं सदी में तैयार किया गया था। यहां जाकर आप अपनी छुट्टियां आराम से बिता सकते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती के साथ आपको यहां लग्जरी चीजों का आनंद लेने के लिए मिलेगा।

वेस्टर्न रिसॉर्ट और स्पा

उत्तराखंड का ऋषिकेश बहुत ही खूबसूरत जगह है जहां साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर वेस्टर्न रिसॉर्ट और स्पा मौजूद है जो अपनी सुंदरता और लग्जरी सुविधाओं के लिए पहचाना जाता है।

यह जगह 141 कमरों की है जहां पर पूल और गार्डन विला दोनों मौजूद है। इस जगह की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप यहां से ऋषिकेश के आध्यात्मिक को बहुत ही करीब से महसूस कर सकते हैं।

साज ऑन द माउंटेन

महाबलेश्वर की खूबसूरती से आखिरकार कौन वाकिफ नहीं होगा। लोगों ने इस जगह का दीदार किया है वहां की खूबसूरत वादियों को अपनी आंखों में समेटे हुए हैं जो लोग यहां नहीं जा पाए हैं वह जरूर यहां पर घूमने जाने के बारे में सोचते हैं।

यहां पर साज ऑन द माउंटेन बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहां पर लग्जरी सुविधाओं के बीच आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। यहां एक रूम का चार्ज 1 दिन के लिए 8500 रुपए लगता है, लेकिन सुविधाएं काफी अच्छी होती है।

सिक्स सेंसेस वाना

देहरादून पर्यटन के लिहाज से बहुत अच्छी जगह है और अक्सर ही यहां पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यहां पर सिक्स सेंसेज वाना एक फाइव स्टार रिजॉर्ट है जहां पर आपको रूम सर्विस की सुविधा मिल जाएगी। इसी के साथ पूल और अन्य लग्जरी सुविधाओं के साथ यहां शाम का मनोरंजन और लाउंज फैसिलिटी भी अवेलेबल है।

मैडमोइसले गोवा

छुट्टियों के सीजन में खूबसूरत बंदर और बीच का आनंद लेने के लिए पर्यटक गोवा जरूर पहुंचते हैं। दोस्तों के साथ घूमना फिरना हो या फिर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बताना या परिवार के साथ घूमना। ये ऐसी जगह है जहां हर कोई अपनी सुविधा के हिसाब से पहुंचता है।

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तुम मैडमोइसले में अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। यहां पर आपको आराम है कमरे के साथ पूल और बार बुकिंग की सुविधा भी मिलती है।

यह देश की अलग-अलग जगहों पर मौजूद वो लोकेशंस है जो आपके समर वेकेशन में चार चांद लगाने वाली है। अगर आप भी घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जाना बेस्ट होगा। तो सोचिए मत फटाफट अपने दोस्तों से डिस्कस करिए और इन जगहों पर जाकर लग्जरी सुविधाओं के साथ प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद उठाएं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close