देर रात्रि हाइवा को रोका..शराब पीने के लिए तीनों ने लूटा दस हजार…आरोपियों समेत एक्टिवा और मोटरसायकल बरामद

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— पचपेढ़ी पुलिस ने बीती रात पचपेढ़ी थाना क्षेत्र स्थित चिस्दा में हाइवा रोककर लूटपाट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी ग्राम चिल्हाटी के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि शराब पीने के लिए हाइवा को रोका। ड्रायवर से दस हजार की लूट को अंजाम दिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि पकड़े तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का पता ठिकाना
1) सागर वर्मा पिता राजकुमार वर्मा निवासी चिल्हाटी थाना पचपेडी बिलासपुर।
2) आदित्य केंवट पिता सुखदेव केंवट निवासी चिल्हाटी थाना पचपेडी बिलासपुर।
3) राजू केंवट पिता रायसिंह केंवट निवासी चिल्हाटी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर। 
बिलासागुड़ी में पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों के साथ हाइवा चालक से लूटपाट की घटना समेत घटना को अंजा्म देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि 14 अप्रैल  23 को रात्रि में पचपेढ़ी पुलिस को जानकारी मिली कि भाठापारा बलौदाबाजार निवासी उमेश कुमार यदु हाईवा सी.जी. 22 एक्स 0152 से रेत लेकर पचपेडी आया। रेत खाली करने के बाद बलौदा बाजार जा रहा था। चिस्दा मेन रोड के पास हाईवा के सामने एक मोटर सायकल और  एक एक्टीवा स्कूटी सवार चार लोग आए। इसके चलते उसने मौके पर ही हाइवा को रोक दिया।
इसके बाद चारो हाईवा में चढकर पेट जेंब की जेब से जबरदस्ती 10 हजार रूपए लूट लिया। विरोध करने पर चारों ने मारापीटा भी। पुलिस को शिकायत करने वाले हाइवा चालक ने बताया कि भागते समय आरोपियो के एक्टीवा वाहन नम्बर सी.जी. 22 डब्ल्यू 5433 को लिख लिया। मामले की जानकारी हाइवा चालक ने अपने मालिक अनुपम वर्मा को दिया।
सतोष सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सारी जानकारी के बाद पचपेढ़ी पुलिस ने शिकायत दर्ज किया। पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टीवा वाहन की पतासाजी अभियान चलाया। एक्टिवा नम्बर के जरिए चिल्हाटी निवासी संदिग्ध सागर वर्मा को कब्जे में लेकर पूछताछ को अंजाम दिया गया। सागर वर्मा ने घटना को अपने साथी चिल्हाटी निवासी आदित्य केवट और राजू केंवट के साथ मिलकर अंजाम देना बताया। 
आरोपी सागर वर्मा ने बताया कि लूट की राशि को तीनों ने बांट लिया है। पुलिस ने तीनों के पास से लूट की राशि 10 हजार रूपयों समेत एक्टीवा और मोटर सायकल को जब्त किया है। तीनों को गिरफ्तारी के बाद  न्यायालय के हवाले किया गया है। 
close