जश प्रण दीपोत्सव के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर। जश- प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत दीपावली के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने दीयों, फूलों तथा रंगोली के माध्यम से आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 से संबंधित विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता के नारे लिख कर मरदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी लोगों ने अपने परिवार के लोगों को तथा अपने पड़ोसियों को मतदान करने संबंधित संदेश देने के लिए जो संदेश दीयों और रंगोली से बनाए गए उनमें से प्रमुख संदेश हैं – जश- प्रण दीपावली, 17 नवंबर को मतदान अवश्य करें,जशपुर है तैयार, चुनई तिहार, वोट देना जरूरी है, VOTE 100%, 5 DAYS TO GO, Vote HarmonyDemocracy इत्यादि।

जशपुर जिले के तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए दीपावली त्योहार के अवसर पर जश- प्रण दीपोत्सव पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया।

कई आम नागरिक भी इस अभियान में अपनी सहभागिता करते हुए अपने – अपने घरों में मतदाता जागरूकता के नारे लिखे सुंदर- सुंदर रंगोली भी दीयों से सजा कर जागरूक मतदाता होने का परिचय दिया है। 

        स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों में भी जश – प्रण दीपोत्सव दीप जलाकर और रंगोली बनाकर मनाया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close