मुंबई में ओमिक्रोन के BA.5 सब-वेरिएंट का पहला केस

Shri Mi
3 Min Read

Maharashtra Corona News- महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,885 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,12,462 हो गई. एक और मरीज की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 1,47,871 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में सोमवार को दैनिक मामलों की संख्या में रविवार की तुलना में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को राज्य में 2,946 लोग संक्रमित पाए गए थे और दो लोगों की मौत हुई थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बृहन्मुंबई महानगर पालिका BMC) के बुलेटिन में बताया गया है कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए हैं, जो इससे पहले के दिन की तुलना में 38 फीसदी कम हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को आमतौर पर दैनिक मामलों की संख्या कम रहती है, क्योंकि वीकेंड पर अपेक्षाकृत कम सैंपल की जांच की जाती है.

मुंबई में ओमिक्रोन के BA.5 सब-वेरिएंट का पहला केस मिला

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रोन स्वरूप के BA.4 उपस्वरूप के तीन मामले और BA.5 उपस्वरूप का एक मामला सामने आया है और ये सभी मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. BA.4 और BA.5 कोरोना वायरस के अत्यंत संक्रामक ओमिक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप है. देश में ओमिक्रोन के कारण वैश्विक महामारी की तीसरी लहर आई थी.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित कस्तूरबा अस्पताल की प्रयोगशाला की एक रिपोर्ट ने महानगर में तीन रोगियों में BA.4 उपस्वरूप और एक मरीज में BA.5 स्वरूप पाए जाने की पुष्टि की है. उसने बताया कि इन चार मरीजों में दो लड़कियां और दो पुरुष हैं. लड़कियों की आयु 11 साल है और पुरुषों की आयु 40 से 60 वर्ष के बीच है. विभाग ने कहा, ‘‘सभी मरीजों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी कर ली है और बीमारी से उबर गए हैं.’’

महाराष्ट्र में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या अब 17,480 है, जिनमें से मुंबई में सर्वाधिक 11,331 मरीज हैं और ठाणे जिले में 3,233 मरीज है. बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 774 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,47,111 हो गई है. राज्य में मरीजों के संक्रमण से उबरने की दर 97.91 फीसदी है और मृत्यु दर 1.86 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत रायगढ़ जिले में हुई.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close