होली में खपाने के लिए बनाई जा रही थी महुआ शराब,पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी एक लाख से अधिक की शराब

Shri Mi
3 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)तखतपुर से लगे ग्राम तर्किडीह में आज पुलिस ने होली के पहले बेचने के लिए बनाए जा रहे अवैध रूप से लगभग ₹1 लाख रूपये की 1600 लीटर महुआ और इस से बनाई गई 200 लीटर अवैध शराब को डीएसपी साधना सिंह ने छापा मारकर पकड़ा। किसी को भनक न लगे इसके लिए सुबह 4:00 बजे ही छापामार कार्रवाई की गयी।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम तर्किडीह निवासी परदेशी बंजारा पिता चैत राम बंजारा उम्र 55 वर्ष काफी समय से अवैध शराब निकालने की शिकायत मिल रही थी।बिलासपुर आईजी के निर्देश पर मुंगेली एसपी के मार्गदर्शन पर डीएसपी साधना सिंह ने मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिलेगी परदेसी बंजारा भारी मात्रा में प्रतिदिन शराब बनाता है।और महुआ की शराब को आसपास क्षेत्र में बड़ा व्यापारी बन गया है ।और सभी को शराब बेचता है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आज सुबह 4:00 बजे ही डीएसपी साधना सिंह ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम तर्किडीह सिविल ड्रेस में सुबह सुबह 4:00 बजे गांव पहुंची और परदेसी बंजारा के घर में छापा मारा।जहां पुलिस ने घर अंदर ही महुआ शराब जो बनाने के लिए रखी हुई थी और बनी हुई शराब को बाहर निकाला तब 50 से भी अधिक प्लास्टिक सर्जरी केन में 1600 महुआ शराब जो बनने के लिए तैयार रखी हुई थी और लगभग 200 लीटर अवैध शराब जो बंद कर बेचने के लिए रखी हुई थी। उसे पुलिस ने घर के बाहर से अवैध रूप से बनाई गई शराब की कीमत लगभग ₹ एक लाख बताई जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साधना सिंह डीएसपी मुंगेली ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होली के पूर्व शराब की काफी मांग आ जाती है और मदिरा प्रेमी शराब पीकर इस पर्व को मनाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए परदेसी बंजारा ने भारी मात्रा में महुआ अपने पास रखा हुआ था और अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य चल रहा था पर पुलिस की मुस्तैदी ने उसकी चल रही अवैध रूप से शराब फैक्ट्री से लगभग 16 सौ लीटर शराब जब तक एक बड़ी कार्रवाई की। शराब पकड़े जाने के बाद डीएसपी साधना सिंह ने जराहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू को जानकारी दी।उसके बाद पुलिस ने एक ही घर से भारी मात्रा में शराब जप्त की गयी।मुंगेली जिले में अवैध रूप से शराब पकड़ने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।बिलासपुर आईजी और मुंगेली एसपी के मार्गदर्शन पर अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारियों द्वारा ग्राम तरकीडीह में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में शराब जप्त की गई है-राजकुमार साहू थाना प्रभारी जरहागांव

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close