अवैध खनिज परिवहन पर पुलिस व खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, 28 गाडिय़ां जब्त

Shri Mi
1 Min Read

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के खिलाफ आज बड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाकर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 28 गाडिय़ों को जब्त किया गया है औैर छ.ग.गौण खनिज नियमावली के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञात है कि खनिज अमला एवं पुलिस अमला की संयुक्त दल द्वारा रायगढ़ जिले के तारापुर चौक, खरसिया, घरघोड़ा, लैलूंगा, धरमजयगढ़, पंूजीपथरा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौण खनिज चूनापत्थर के 13 वाहन एवं रेत के 15 वाहन के द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही कर गाडिय़ों को जब्त किया गया।

जिला खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में छ.ग.गौण खनिज नियमावली के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दण्डनीय अपराध है। आगे भी इस प्रकार अवैध परिवहन की लगातार जांच व कार्यवाही की जाएगी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close