Raigarh जिले का अब तक सबसे बड़ा राजस्व अभियान

Shri Mi
4 Min Read

Raigarh में आज तहसील स्तरीय वृहद राजस्व शिविर लगाया गया। जिसमें राजस्व से जुड़े मामलों का बड़े पैमाने पर निराकरण किया गया। शिविर में प्राप्त आवेदनों में 94 प्रतिशत का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में रायगढ़ तहसील के अंतर्गत राजस्व मामलों के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 1984 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 1868 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष 116 आवेदनों के निराकरण के लिए भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पिछले दिनों राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हुए है। इसी क्रम में रायगढ़ तहसील कार्यालय में शिविर आयोजित किया गया।

एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा ने बताया कि कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय में वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे रायगढ़ तहसील की टीम आज यहां लोगों के राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण के लिए एक ही स्थान में मौजूद थी। इसके लिए तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार, दो सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, 10 आरआई, 61 पटवारियों व ऑफिस स्टॉफ सहित 100 से लोगों की ड्यूटी लगायी गयी थी।

शिविर में कुल 1984 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 94 फीसदी आवेदन मौके पर ही निराकृत कर दिए गए। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य अविवादित तथा आसानी से निपटने योग्य मामलों का त्वरित निराकरण करना था। ताकि आवेदकों को अनावश्यक असुविधा न हो। जिन मामलों में सुनवाई अथवा जांच की आवश्यकता है उस पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है तथा जल्द उनका भी निराकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे ऐसे और शिविर आयोजित किए जाने की बात भी कही।

राजस्व शिविर होना जनसामान्य के लिए अच्छी पहल

तहसील कार्यालय रायगढ़ में आयोजित वृहद राजस्व शिविर में ग्राम-दुलोपुर के लालमणी पटेल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मेरी ऋण पुस्तिका गुम हो गयी थी, आज मैं यहां ऋण पुस्तिका लेने आया था और आधा घंटा में मुझे ऋण पुस्तिका मिल गया। उन्होंने इस शिविर को जनसामान्य के लिए अच्छी पहल बताया और मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह एक अन्य महिला जाति प्रमाण-पत्र बनवाने आयी थी, उनका कहना था बहुत दिनों से मैं जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए जा रही थी, लेकिन बन नहीं पा रहा था, आज राजस्व शिविर में आसानी से जाति प्रमाण-पत्र बन गया।

इसी तरह अन्य लोग भी राजस्व शिविर में पहुंचे थे, जिनका फौती, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित राजस्व से जुड़े मामले का मौके पर ही शीघ्रता से निराकरण हो गया।

1868 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण

वृहद राजस्व शिविर में आज कुल 1868 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। इनमें फौती नामांतरण के 74, बंटवारा के 9, अभिलेख दुरूस्ती के 132, किसान किताब के 117, व्यपवर्तन के 8, व्यपवर्तन वसूली के 84, भू-अर्जन मुआवजा वितरण के 13, आरबीसी 6-4 मुआवजा वितरण के 18, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के 22, आय प्रमाण-पत्र के 229, निवास प्रमाण-पत्र के 234, जाति प्रमाण-पत्र के 334, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के 27, नक्शा, खसरा, बी-1 वितरण के 483 एवं अन्य राजस्व सेवाएं डिजिटल सिग्नेचर, नक्शा बटांकन के 48 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close