मरवाही चुनाव: आखरी तारीख तक भरे गए कुल 19 पर्चे,जोगी कांग्रेस के इन चार उम्मीदवारों का नामांकन

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर।मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित थी।उप निर्वाचन के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। बताते चलें कि जेसीसी जे पार्टी की तरफ से 4 उम्मीदवारों ने नामांकन डाला है। यदि अमित जोगी और रिचा जोगी की जाति मामले अटकता है,तो जोगी कांग्रेस की तरफ से पुष्प ेश्वरी तंवर या मूलचंद सिंह में से कोई एक प्रत्याशी हो सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा कोर्चे ,कांग्रेस से कृष्ण कुमार ध्रुव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितु पन्द्राम, निर्दलीय सोनमती सलाम ,भाजपा से डॉ गंभीर सिंह ,निर्दलीय प्रताप सिंह भानु, निर्दलीय अर्पण सिंह पैकरा ,राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से उर्मिला मार्को, भारतीय ट्राइबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, भारतीय ट्राइबल पार्टी से शिवप्रसाद भानू ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से अमित ऐश्वर्या जोगी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से रिचा जोगी, भारतीय सर्वजन हितेय समाज पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय कल्याण सिंह करसायल, स्वाभिमान पार्टी से ओमकरण पोर्ते, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से गुलाब सिंह कंवर, शिवसेना से जयराज सिंह ओटी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) से पुष्पेश्वरी तंवर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से मूलचंद सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.

close