Medical College-3 माह से वेतन नहीं, मेकाज के डीएमएफडी कर्मियों ने किया काम बंद

Shri Mi
3 Min Read

Medical College/जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कार्यरत वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स से लेकर अन्य विभाग में काम करने वाले डीएमएफडी कर्मचारियों ने शुक्रवार को वार्ड से  लेकर अन्य जगहों में पदस्थ सभी ने काम बंद करते हुए अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में आकर प्रदर्शन भी किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 वहीं इस मामले को लेकर अधिकारी से भी मिलकर उनसे चर्चा करने के साथ ही साथ जल्द वेतन दिलाने की मांग भी की, वहीं इन सभी के वार्ड छोडक़र आने से वार्ड के कई महत्वपूर्ण कार्य आदि बाधित हो गए, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएमएफडी संघ के अध्यक्ष रिकेश्वर ने बताया कि करीब 3 माह से वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, घर खर्च चलाने से लेकर रोजाना 100 रुपए का पेट्रोल खर्च करते हुए ड्यूटी आना पड़ता है, आज कल करते हुए रोजाना पैसे आने की उम्मीद जताई जाती है, लेकिन वेतन का कोई भी नामों निशान नहीं दिख रहा है।

वहीं कुछ वार्ड आया ने बताया कि आने वाले दिनों में बच्चों का स्कूल खुलने वाला है, ऐसे में स्कूल फीस से लेकर कापी किताब, ड्रेस आदि का खर्च किस तरह से वहन किया जाएगा, पहले अस्पताल में बस भी संचालित था, लेकिन उसे भी बाद में खराबी के चलते बंद कर दिया गया, किराना व्यापारी भी अब सामान देने में आनाकानी करने लगा है, मकान मालिक भी हर दो दिन में किराया लेने के लिए फोन या फिर घर आ जाता है, ऐसे में जब वेतन ही नहीं मिलेगा तो खर्च कैसे चलाया जाएगा।

डीएमएफडी कर्मचारियों ने शुक्रवार को अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू से मुलाकात करते हुए वेतन विसंगति के बारे में बताया, जहां अधीक्षक का कहना है कि इस मामले को लेकर लगातार बातचीत की जा रही है, जिससे की जल्द से जल्द वेतन मिल सके।

डीएमएफडी कर्मचारियों के अचानक से काम बंद कर देने से वार्ड में भर्ती मरीजों को एक्स रे, बल्ड सैंपल लैब भेजने, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन के अलावा और भी जरूरी काम रुक गए।अपने वेतन की मांग को लेकर डीएमएफडी कर्मचारियों ने 2 घंटे तक वार्ड में काम को बंद करते हुए अधीक्षक के रूम के सामने बैठकर उनका इंतजार किया और आने के बाद उन्हें समस्या से अवगत भी कराया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close