Petrol Diesel Price, 17 June 2023: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देखें अपने शहर के फ्यूल रेट्स

Shri Mi
3 Min Read

Petrol Diesel Price,17 June 2023-तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं, जिस कारण कई शहरों में फ्यूल रेट्स बदल चुके हैं. हालांकि दिल्ली, मुबंई समेत कई जगहों पर ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. हालांकि कच्चा तेल शुक्रवार को बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ था. अभी ब्रेंट क्रूड तेल 76.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

यहां स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल  के दाम 

देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल प्राइस 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, कोलकाता में पेट्रोल का प्राइस 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

किन शहरों में सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 96.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 96.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है. Petrol Diesel Price

गुरुग्राम में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 96.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 62 पैसे बढ़कर 108.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 52 पैसा बढ़कर 93.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल 88 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

यहां चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट्स/Petrol Diesel Price

मैसेज के माध्यम से भी आप अपने शहर का फ्यूल रेट चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. Petrol Diesel Price

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close