कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए कई निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) कलेक्टर विजय दयाराम के.ने जिले में शेष बचे गौठानों का स्थल चयन हेतु राजस्व की जमीन को प्राथमिकता से लेने एवं गौठान हेतु जमीन विवाद को राजस्व विभाग की टीम गठित कर निराकरण करने की बात कही। उन्होंने सभी नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से गोबर खरीदी का सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सहकारी बैंक के अधिकारी से गोबर खरीदी के लंबित भुगतानों को तत्काल भुगतान करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत् गौठानों में चल रहे शेड निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने गौठानों में संचालित सभी मल्टीएक्टिविटी का संचालन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में 28 जुलाई को होने वाले हरेली त्यौहार की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ताम्बेश्वरनगर गौठान में जिला स्तरीय हरेली त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। जहां महिला बाल विकास के द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टॉल लगाने को कहा। उन्होंने विकासखण्ड स्तर एवं गौठानों में हरेली त्यौहार मनाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विकासखण्ड स्तर के अधिकारी को दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डौरा, चलगली व रामचन्द्रपुर में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close