जनदर्शन में संयुक्त रुप से कलेक्टर एसपी डीएफओ एवं जिला पंचायत सीईओ ने सुनी समस्याएं

Shri Mi
1 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर विजय दयाराम के.पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। विकासखंड बलरामपुर के भेलवाडीह निवासी शिवरतन राम ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज के जनदर्शन में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें विवाह प्रमाण पत्र, वन भूमि पट्टा, सिंचाई बांध में डूब क्षेत्र भूमि का मुआवजा प्रदान करने, मजदूरी भुगतान करवाने, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, नक्शा बी-01 नहीं मिलने, फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने, भृत्य पद नियुक्ति, सिपेट कॉलेज में अध्ययन करने, भूमि कब्जा दिलाने, वाड्रफनगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति फर्जी तरीके से करने संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close