एटीएम में उटपटांग हरकत का आरोपी मानसिक बीमार..पुलिस को मिली आरोपी की फोटो..सभी बैंक प्रबंधन को दिया गया गार्ड तैनाती का निर्देश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग पार्टी ने एक व्यक्ति को एटीएम में घुसकर गलत तरीके से रूपया निकालने का प्रयास करते देखा। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने में कामयाब रहा। छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी मानसिक रोगी है। आरोपी को कुछ दिनों पहले ही इलाज के लिए सेन्दरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
           चकरभाटा थानेदार मनोज नायक ने बताया कि पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर दिनों दिन पेट्रोलिंग अभियान को तेज किया गया है। लगातार अभियान चलाकर जगह जगह दबिश भी दी जा रही है। पेट्रोलिंग के दौरान खासकर. बैंक, ATM, सराफा, ट्रांसपोर्ट नगर, उच्च न्यायालय, एयरपोर्ट, होटल ढाबा, रेलवे स्टेशन पर पुलिस की लगातार नजर है। 
 
     इसी क्रम में 20 मार्च 2022 को सुबह करीब तीन बजे यानि रविवार को पेट्रोलिंग पार्टी ने चकरभाठा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ATM में एक व्यक्ति को गलत तरीके से पैसा निकालने का प्रयास करते देखा गया। इसके पहले आरोपी तक पुलिस पहुंचती आरोपी भागने में कामयाब रहा। बावजूद इसके सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने एटीएम का मुआयना भी किया।
 
         छानबीन के दौरान पुलिस ने मॉडर्न इन्फार्मेटिक्स सिक्योरिटी मुम्बई से आरोपी की फोटो को हासिल किया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि एटीएम में घुसकर गलत तरीके से पैसा निकालने वाले व्यक्ति का नाम हर्ष गंगवानी है। हर्ष मंगवानी मानसिक रूप से बीमार है। कुछ दिनों पहले ही उसे उटपटांग हरकतों के चलते सेन्दरी स्थित मानसिक अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
 
             चकरभाटा थानेदार ममोज नायक ने बताया कि घटना के बाद बैंक और ATM  सुरक्षा के मद्देनजर प्रबंधन को सिक्योरिटी ऑडिट कर गार्ड रखने को कहा गया है। कुछ बैंकों ने मामले को गं भीरता से लेते हुए बैंक और एटीएम पर गार्ड तैनात कर दिया है। लेकिन अब भी कुछ बैंकों ने निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया है।
close