जिले के प्रभारी मंत्री ने मोतिमपुर-अमरटापू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया शुभारंभ

Shri Mi
1 Min Read

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामोद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम मोतिमपुर-अमरटापू में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी विद्यार्थियों का टीका लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उन्हें पुस्तक वितरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री रूद्रकुमार ने कहा कि यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से क्षेत्र के गरीब वर्ग के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गांव के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों के समान फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें और यूपीएससी, पीएससी, रेल्वे, बैंकिंग जैसे परीक्षाओं में सफल होकर अपने परिवार, समाज, गांव और प्रदेश का नाम रोशन करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वागत भाषण दिया।

उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल मोतिमपुर-अमरटापू में प्रवेश के लिए 609 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 581 बच्चों का चयन हुआ है। स्कूल के लिए शिक्षकों की भर्ती कर ली गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close