शिक्षक भर्ती घोटाला में विधायक गिरफ्तार, एक दिन पहले ED ने की थी पूछताछ

Shri Mi
2 Min Read

Recruitment scam: शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य (TMC MLA Manik Bhattacharya) को आज गिरफ्तार किया है. सोमवार कोलकाता में सीजीओ परिसर में ईडी कार्यालय के सामने भट्टाचार्य पेश हुए थे जहां उनसे शिक्षक भर्ती घोटाले मामले पर कई सवाल हुए. वहीं, आज सुबह ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता को देख गिरफ्तारी की है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें, भट्टाचार्य नदिया जिले के पलाशीपारा से विधायक हैं और पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं. ईडी की टीम ने सोमवार को उन्हें इस मामले में पेश होने को कहा था जिसके बाद वो सवालों के जवाब देने पहुंचे थे. भट्टाचार्य से दोपहर पूछताछ शुरू की गई. हालांकि, जांच में उन्होंने सहयोग नहीं किया जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी हुई है. भट्टाचार्य को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बताते चले, 27 सितंबर को सीबीआई ने इस मामले में टीएमसी विधायक को पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. 

सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया था दरवाजा

सीबीआई द्वारा मिले समन के बाद टीएमसी विधायक भट्टाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद अदालत ने अगले आदेश तक सीबीआई गिरफ्तारी से छूट दी थी. वहीं, अब भट्टाचार्य की गिरफ्तारी ईडी की ओर से की गई है. बता दें, ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में इससे पहले पश्चिम बंगाल के तत्कालीन उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत उनकी करीबी अर्पित मुखर्जी को गिरफ्तार किया था. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close