Modak Sweet Recipe In Sawan: सावन में भगवान शिव को भोग लगाएं ये स्वादिष्ट मोदक,जाने रेसीपी

Shri Mi
3 Min Read

Modak Sweet Recipe In Sawan: सावन माह के शुरू होते ही देशभर में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। सावन में सोमवार व्रत, तीज और फिर रक्षाबंधन और न जाने कितने त्योहारों (festivals) की शुरूआत हो जाती है

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन सभी त्योहारों पर मिठाईयों की खूब खरीदारी होती है। सावन में कुछ लोग हर सोमवार को भगवान शंकर को खुश करने के लिए व्रत रखते हैं और भगवान को कई प्रकार के भोग भी लगाते हैं।Modak Sweet Recipe In Sawan

आज हम आपको मोदक बनाने के बारे में बताएंगे, जो आप सावन में भगवान शंकर को भोग लगा सकते हैं।

मोदक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री/Modak Sweet Recipe In Sawan

  •  2 से 3 कप चावल का आटा
  • 1 कप गुड़
  • स्वादानुसार नमक (salt)
  • 1 कटोरी देसी घी
  • 1 से 2 कप घीसा हुआ (कद्दूकस किया) नारियल (coconut)
  • इलायची पाउडर
    • मोदक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कढ़ाई में देसी घी को गर्म करके घीसा हुआ नारियल डालकर भून लें।
    • 2 से 3 मिनट भून लेने के बाद स्वादानुसार गुड़ का चुरा डालकर दोनों को अच्छे से भून लें।
    • इस मिक्सर को गाढ़ा होने पर इसमें इलायची पाउडर मिलाकर गैस से उतार लें, आपके मोदक की स्टफिंग बनकर तैयार हो गई।
    • इसके बाद एक पैन लेकर उसमें घी डालकर गर्म करें और 1 से 2 कप पानी डालकर चलाते रहें।
    • पानी के उबलने के बाद इसमें चावल के आटे को डालें और चलाते रहें। ध्यान दें कि आटा चिपके नहीं।
    • इसके बाद चावल को कुछ समय तक ढक कर रख दें।
    • इसके ठंडा होने के बाद इसे गूंथ कर मोदक के लिए आटा तैयार कर लें।
    • अब इस गुथे हुए आटे की लोई बनाकर पतली सी पूरी जैसे बेल कर स्टफिंग कर लें।
    • अब आप इसे मोदक का आकार दें और 15 से 20 मिनट तक स्टिम में पका लें।
    • भोग के लिए आपका मोदक बनकर तैयार हो चुका है।Modak Sweet Recipe In Sawan

    Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की हम  पुष्टि नहीं करते है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close