Monsoon Forecast: और गरजेंगे बादल, अगले 7 दिन इन राज्यों में तेज बारिश और तूफान की भविष्वाणी

Shri Mi

Monsoon Forecast ।देशभर में मौसम का मिजाज (Weather Update) बहुत ही तेजी से बदलता हुआ दिख रहा है। देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी (IMD Alert) पड़ती हुईं देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ देश के दक्षिणी राज्य लू की चपेट में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को इस समय मिल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

9 अप्रैल को ओडिशा, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर चेतवानी जारी कर दी है। हिमाचल की बात करें तो यहां मौसम बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की तरफ से प्रदेश के कई भागों में 11 से 15 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है।

9-10 अप्रैल के बीच हिमाचल के एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। स्काईमेट वेदर ने भविष्वाणी की है कि भारत के दक्षिण, पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस साल मानसून के महीने में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में “पर्याप्त” वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इस साल पर्याप्त बारिश नहीं होने की संभावना जताई गई है। स्काईमेट ने भविष्यवाणी की है कि इन पूर्वी राज्यों को जुलाई और अगस्त के महीने के दौरान बारिश की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

राजधानी दिल्ली में दिन के समय में काफी तेज गर्मी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 से 14 अप्रैल के दौरान दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है। IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

इन राज्यों में बारिश की चेतवानी

आईएमडी के अनुसार, आने वाले 7 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित आठ राज्यों में गरज – चमक के साथ ही आंधी की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, सप्ताहभर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं, 9 से 12 अप्रैल के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश जारी कर दी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close