Monsoon Forecast: राजधानी में अचानक बदला मौसम, तेज हवा के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Shri Mi

Monsoon Forecast।दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को यहां अचानक मौसम बदल गया, जिसके बाद बारिश हुई।शनिवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगे, जिसके बाद तेज बारिश की संभावना बनी। शाम होते-होते बारिश भी होने लगी, हालांकि ये ज्यादा देर तक नहीं चली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast।अचानक मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है, करीब 4 से 5 डिग्री तक तापमान में कमी आई है।

मौसम विभाग ने पहले बताया था कि उत्तर पश्चिम भारत में 13 और 14 अप्रैल को मध्यम से तीव्र तूफान के साथ तेज हवाएं, ओलावृष्टि, बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही मध्यम गति के तूफान की भी संभावना जताई गई थी।Monsoon Forecast

मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर बना हुआ है, जिसके बीच में एक ट्रफ है। इसके 13-15 अप्रैल के दौरान अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत में आने की संभावना है, जिससे चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बन गया है। इसका ट्रफ दक्षिण राजस्थान और इससे सटे उत्तरी गुजरात और नीचे उत्तरी ओडिशा तक बना हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में कई जगहों पर ओले गिरे हैं।Monsoon Forecast

मौसम विभाग ने बताया कि गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा 13 से 15 अप्रैल के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में हो सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close