Monsoon Forecast: बदले मौसम, अगले दो दिनो तक इन इलाको में बारिश का अलर्ट,तापमान में गिरावट

Shri Mi

Monsoon Forecast: प्रदेश में मौसम के बदलाव का क्रम लगातार जारी है। 9 से 11 अप्रैल तक मौसम विभाग ने यलो अलर्ट (IMD Alert) जारी किया गया है। रायपुर समेत आसपास के जिलों में सोमवार रात से बारिश का दौर जारी है। रायपुर में मंगलवार सुबह तेज बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast।3 दिनों तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। सोमवार शाम को एक बार फिर जोरदार बारिश (Heavy Rain ) हुई, इसके बाद मंगलवार को भी बारिश जारी रही। इसके चलते तापमान 9 डिग्री तक गिर गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग और रायपुर और दुर्ग संभाग के तेज हवा के साथ बारिश हुई। वहीं, चिल्फी घाटी में सोमवार को दोपहर के समय 20 मिनट तक ओले गिरते रहे।Monsoon Forecast

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजनांदगांव (मानपुर ) में 30.5 मिलीमीटर, बालोद में 24.1, धमतरी में 21.9 मिली मीटर, रायपुर के माना में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

रायपुर में सोमवार को 29.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था। बिलासपुर में दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम रहा। पेंड्रा, अंबिकापुर में भी दिन का पारा औसत से 8 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है। बारिश अंधड़ और तेज हवा चलने के कारण रायपुर समेत बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में भी रात का तापमान औसत से तीन से चार डिग्री तक कम रहा।Monsoon Forecast

बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों के नुकसान होने की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और समुद्र से आ रही नमी के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश से प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन का तापमान लुढ़का है।

राजस्थान में आज से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दोपहर बाद दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छा सकते हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज हवा भी चलने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले तीन दिन 30 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। तीनों दिन येलो अलर्ट है। इस दौरान कई जिलों में आंधी चलने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।Monsoon Forecast

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- हवा के चलने और एक नया वेदर सिस्टम आने से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में आज देर शाम से मौसम बदल सकता है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आज इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा।

10 अप्रैल से राजस्थान के इन हिस्सों में आंधी-बारिश हो सकती है। इससे राजस्थान के कई शहरों में कल से एक बार फिर तापमान गिरेगा। इस सिस्टम का असर 12 अप्रैल तक रहेगा और इसका असर राजस्थान के 80 फीसदी हिस्से में देखने को मिलेगा।Monsoon Forecast

राजस्थान में आज मौसम की स्थिति देखे तो सुबह से कई जगह ऊंचाई वाले हल्के बादल छाए हुए है। इससे राज्य में आज तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है। जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा धौलपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं के एरिया में आज आसमान में हल्के बादल छाने से धूप कमजोर है।

Monsoon Forecast/कल दिन के तापमान की स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा गर्मी फलोदी में रही, जहां का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फलोदी में आज रात में भी न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जिसके कारण यहां रात में भी गर्मी ज्यादा रही। बीकानेर में भी आज रात न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इसी तरह बाड़मेर में 41.2, जैसलमेर, जोधपुर, बारां, जालौर में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करौली, बीकानेर, चूरू, सिरोही, डूंगरपुर और पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़ और कोटा में इस सिस्टम का असर रहेगा। देर शाम इन जिलों में आसमान में बादल छा सकते है और देर शाम कहीं-कहीं आंधी चल सकती है।

10 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। इस सिस्टम से जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, नागौर में बादल छाने और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

11 अप्रैल को ये सिस्टम और ज्यादा स्ट्रांग होगा। इस सिस्टम का असर जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग के साथ उदयपुर संभाग के भी जिलों में इफेक्ट होगा। उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है।

12 अप्रैल को इस सिस्टम का असर जोधपुर और बीकानेर के संभाग में भी देखने को मिलेगा। इन दोनों संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली के एरिया में तेज धूलभरी हवाएं चलने के साथ बादल छाने और ओले गिरने की संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close