Monsoon Forecast: फिर बदलेगा मौसम,कई जिलों में बारिश बिजली के साथ ओले गिरने की संभावना

Shri Mi
5 Min Read

Monsoon Forecast, IMD Alert:पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते 20 मार्च तक प्रदेश का मौसम बिगड़ा रहेगा। इस दौरान जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में आंधी के साथ बारिश तो रीवा, सागर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं वर्षा की संभावना जताई गई है। जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में ओले गिरने की भी आशंका है। इस बेमौसम बारिश से गेहूं, सरसों, चना जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast, IMD Alert/एमपी मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला और पांढुर्णा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरने की आशंका है। वही नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में भी बादल छाए रह सकते है।इसके अलावा बालाघाट, मंडला, कटनी, डिंडोरी, अपूपपुर,जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मैहर, रीवा, नर्मदापुरम, रायसेन, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी बारिश बिजली का संभावना है।

Monsoon Forecast, IMD Alert/वर्तमान में उत्तरी ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात को लेकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होते हुए विदर्भ तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके कारण दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है। इन सभी मौसम प्रणालियों के असर से अगले 4 दिनों तक जबलपुर, भोपाल, रीवा, सागर, शहडोल के साथ नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश और ओले वृष्टि होने की संभावना है। इस दौरान लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Monsoon Forecast, IMD Alert/आज भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बादल छाने और जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने के आसार है। डिंडौरी, छिंदवाड़ा और मंडला जिले में ओले गिर सकते हैं। इस दौरान 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी और तेज हवा चलने का अनुमान भी है।

सोमवार को  पांढुर्णा, मंडला और डिंडोरी के साथ  नर्मदापुरम, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना रहेगा।

19 मार्च मंगलवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश हो सकती है, वही डिंडौरी, जबलपुर, पांढुर्ना, सिवनी और मंडला जिले में ओले गिरने की आशंका है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम लगातार बदलाव देखा जा रहा है. इस बार उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई, जिससे वहां से आने वाली हवाएं ठंड लेकर आ रही हैं. इन हवाओं के चलते  सुबह-शाम उत्तरी राजस्थान के लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. ऐसे में होली तक सर्दी बरकरार रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी पहाड़ी क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी का असर बीते दिनों जारी रहा. इसके चलते यहां हवा सर्द हो रही है. हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रहने की वजह से दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास होने लगा है. 

सीकर जिले की बात करें तो बादलों के दबाव की कमी की वजह से धूप खिल रही है. ऐसे में शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा. चूरू जिले में इन दिनों गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को अधिकतम 30.5 और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री दर्ज हुआ. 
 
वहीं, झुंझुनू जिले में हल्की सर्दी अभी भी बनी हुई है. उत्तर क्षेत्र में बर्फबारी के कारण यहां सुबह और शाम सर्दी पड़ रही है. धूप खिलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. जिले में अभी भी बादलों की आवाजाही जारी है, जिसका असर आज यानी रविवार को भी रहा. शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा. 

मौसम विभाग के मुताबिक, एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की आशंका जताई जा रही है लेकिन इसका प्रभाव राजस्थान में इलाकों में नहीं पड़ेगा. अगले हफ्ते राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ रात का पारा 4 फीसदी तक बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 12 शहर में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा सकता है. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close