Monsoon Updates: कैसा रहेगा मानसून? क्या झमाझम बरसेंगे बादल? IMD ने बताया

Shri Mi
4 Min Read

Monsoon Updates: सर्द-गर्म मौसम के बीच अब सबको मानसून की बारिश का इंतजार है। देश के अन्नदाता भी अब टकटकी लगाए केवल आकाश की ओर देख रहे हैं तो वहीं इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मानसून अब बहुत जल्द केरल में दस्तक देने वाला है। हालांकि उनके मुताबिक मानसून चार दिन की देरी से केरल पहुंच रहा है और ये सामान्य ही रहेगा और चार जून को केरल पहुंचने के बाद ये नार्मल गति से ही आगे बढ़ेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

LPA रहेगा 96% से लेकर 104% प्रतिशत के बीच
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी D S Pai के मुताबिक ‘लॉन्ग पीरियड ऐवरेज जिसे कि आम बोलचाल की भाषा में LPA कहा जाता है उसमें 96% से लेकर 104% प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं’ तो वहीं दूसरी ओर ‘नार्थवेस्ट जोन में LPA 92% रह सकता है, ये थोड़ा उम्मीद से कम है लेकिन ज्यादा कम नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘अल नीनो इफेक्ट के बावजूद भारत में 2023 में सामान्य मानसून की बारिश होने की संभावना है।’

यही नहीं मानसून और अगले हफ्ते के मौसम के बारे में बात करके हुए आईएमडी ने मीडिया से कहा कि ‘अगले एक हफ्ते के अंदर कोई भी साइक्लोनिक प्रेशर नजर नहीं आ रहा है जिसकी वजह से मौसम की गतिविधियां बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होंगी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण उत्तर से लेकर दक्षिण तक 31 मई तक बारिश होगी लेकिन खेती पर इसका बहुत ज्यादा विपरीत असर नहीं पड़ेगा।’Monsoon Updates

जून में सामान्य से कम बरसात होगी

मौसम विभाग ने कहा कि ‘देश में मानसून चक्र जून से सितंबर तक का होता है। चूंकि केरल में इसकी एंट्री थोड़ी सी लेट है इसलिए अनुमान के मुताबिक जून में सामान्य से कम बरसात होगी तो वहीं नार्थ और ईस्ट में इसी महीने में सामान्य से ज्यादा की बरसात होगी।

मानसून की बारिश पर होगा अलनीनो इफेक्ट

Monsoon Updates/मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मानसून की बारिश कम और देश के बाकी बचे राज्यों में ज्यादा होगी। अलनीनो इफेक्ट के चलते कभी बारिश स्लो तो कभी तेज होगी लेकिन इसका असर मानसून के अंतिम पड़ाव पर यानी कि सितंबर के महीने में होगा।

Pre मानसून गतिविधियां बढ़ जाएगीं

आपको बता दें कि इससे पहले मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कहा था कि ‘देश में इस बार बार मानसून सामान्य ही रहेगा और तय समय पर ही अपने स्थानों पर पहुंचेगा, ये फिलहाल मानसून अंडमान निकोबार पहुंच गया है और सामान्य चाल से आगे बढ़ रहा है और चार जून तक ये केरल पहुंच जाएगा। फिलहाल इसकी वजह से आने वाले दिनों में Pre मानसून गतिविधियां बढ़ जाएगीं।’

आज यहां होगी बारिश

दिल्ली के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, राजस्थान में हल्की बारिश और हिमाचल, कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश हो सकती है तो वहीं अरुणाचल, मिजोरम और सिक्किम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है तो वहीं कर्नाटक और आंध्रा में आज शाम तक अच्छी खासी वर्षा होने का अनुमान है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close