छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में क्लास थ्री-फोर के आधे से अधिक पद खाली

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 45 सौ से अधिक पद स्वीकृत हैं। जिसमें आधे से ज्यादा पद खाली है। यह जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। भाजपा सदस्य इंदु बंजारे ने जानना चाहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी कॉलेजों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कितने पद स्वीकृत हैं?इसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कालेजों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 4513 पद स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत पद के विरुद्ध 2045 पद कार्यरत हैं और 2459 पद खाली है. रिक्त पदों की भर्ती कब तक हो पाएगी या बताना संभव नहीं है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close