मोटरसायकल चोर गिरोह पकड़ाया…एक नाबालिग भी शामिल….आधा दर्जन बाइक बरामद…नाबालिग के साथ यहां छिपा था मंजनू

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
 बिलासपुर— सरकण्डा पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के पास से कुल 6 मोटरसायकल बरामद किया गया है। गिरोह में शामिल एक आरोपी नाबालिक है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया गया है। बरामद मोटरसायकल की कीमत करीब ढाई लाख रूपयों से अधिक है। 
 सरकन्डा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध कपिल नगर क्षेत्र में मोटर सायकल घूम घूम कर लोगों सायकल बिक्री की बात कर रहे हैं। जानकारी के बाद तत्काल थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनो संदिग्ध भागने लगे। घेराबन्दी कर दोनो को धर दबोचा गया। पतासाजी के दौरान एक आरोपी ने अपना नाम अशोक नगर निवासी उत्तम साहू बताया। जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग साबित हुआ।
पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया कि दोनो थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में घूम-घूम कर चोरी की मोटर सायकल बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं। आरोपियों  ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से कुल 6 नग मोटर सायकल चोरी किया है। चोरी की मोटरसायकल को कपिल नगर के पास खाली प्लाट में झाड़ियों में बीच छिपाकर रखा है।निशानदेही पर सभी मोटरसायकल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
आपरेशन मुस्कान एक नाबालिक बरामद
सरकन्डा पुलिस के अनुसार रायपुर के कुरूद से 2 दिवस कैम्प कर अपहरण की गयी नाबलिग को बरामद किया गया है। पुलिस ने बजरंग चौक मोपका निवासी आरोपी राहुल साहू को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मामले में पीड़िता के परिजनों ने नाबालिक के गायब होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था। मामले को विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि नाबालिग इस समय आरोपी राहुल साहू के साथ है। धमतरी कुरूद में छिपकर बैठा है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया। दो दिनों तक कैम्प कर संदेही राहुल साहू गिरफ्तार कर नाबालिक को कब्जे में लिया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपहरण, बलात्कार का जुर्म कबूल किया। नाबालिक ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर अपहरण के बाद बलात्कार किया है। 
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366, 376 और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close