शराब पीने के लिए रूपया नहीं दिया…आरोपियों ने जला दिया मोटरसायकल..फरारियों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—रास्ता रोक कर शराबनोशी के लिए पैसा मांगने और पीड़िता की मोटरसायकल आग के हवाले करने के जुर्म में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनो आरोपी मुरूम खदान सरकन्डा के रहने वाले है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 294, 327, 323, 506, 435, 34 के तहत गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सरकन्डा थाना प्रभारी डीएसपी रोशन आहुजा ने बताया कि 25 मार्च अशोक नगर निवासी गणेश साहू ने अपने साथ हुए अपराधिक घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि दोस्त समीर खान के साथ खमतराई से होली खेलकर शाम करीब 5.00 बजे मोटर सायकल से घर लौट रहा था। डीएलएस कालेज के पास अशोक नगर निवासी सागर साहू, शिव ध्रुव और अन्य लोगों रोक लिया।

सभी ने मिलकर शराब पीने के लिए 200 रूपया मांगा। मना करने पर गाली गलौच किया और आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसका दोस्त समीर खान डरकर भाग ग। आरोपियों ने उसे मोटर सायकल से उतारा और शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने से नाराज होकर मोटर सायकल के पेट्रोल पाईप को खींचा। इसके बाद आरोपियों ने  पेट्रोल डालकर मोटर सायकल को जला दिया।

पुलिस टीम ने रिपोर्ट को गंभीरता से लिया। विवेचना के दौरान सभी आरोपियों को पतासाजी कर 30 मार्च को पकड़ा गया। आरोपी सागर साहू और शिव ध्रुव घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जूर्म कबूल किया। गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

close