MP Loksabha Election Schedule: MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव

Shri Mi
2 Min Read

MP Loksabha Election Schedule।लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। 4 जून को काउंटिंग होगी। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई और चौथा चरण 13 मई को होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी लागू कर दी है, जिसके तहत सरकारी कार्यक्रमों और अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मी, 10.5 लाख पोलिंग बूथ, 55 लाख ईवीएम, 97 करोड़ कुल मतदाता, 1 करोड़ 82 लाख नए वोटर हैं।MP Loksabha Election Schedule

18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं। 85 लाख नई युवतियां पहली बार वोट करेंगी। 85 साल के 2 लाख 18 हजार वोटर हैं। देश में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता जबकि 47.15 करोड़ महिला मतदाता हैं। 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में एमपी की 29 सीटों पर कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी। बीजेपी ने 28 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस इस बार अपना आंकड़ा बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। कांग्रेस ने अभी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।MP Loksabha Election Schedule

किस लोकसभा सीट में कब होंगे चुनाव /MP Loksabha Election Schedule

1st फेज – 19अप्रैल 

सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
छिंदवारा
बालाघाट

2th  फेज – 26 अप्रैल 

टीकमगढ
दमोह
खजुराहो
सतना
रीवा
होशंगाबाद
बैतूल

3rd फेज – 7 मई

मुरैना
भिंड
ग्वालियर
गुना
राजगढ
सागर
विदिशा
भोपाल

4th फेज  -13 मई 

देवास
उज्जैन
इन्दौर
मंदसौर
रतलाम
धार
खरगौन
खंडवा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close