MP News-रैनबसेरा में इंतजाम न होने पर सीएमओ निलंबित

Shri Mi
2 Min Read

MP News/भोपाल/ मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसको देखते हुए सरकार ने रैन बसेरा में रुकने वालों को सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं। उसके बावजूद इंतजाम में सुधार नहीं आया है, ऐसा ही मामला धार जिले के मनावर नगर पालिका क्षेत्र का है, यहां के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने धार जिले के मनावर नगर पालिका अधिकारी को कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आरोपों में कहा गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चौहान ने शीत ऋतु को देखते हुए विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर के रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था नहीं की। इस वजह से स्थानीय नागरिकों में असंतोष पैदा हुआ।

आरोप है कि संबंधित नगर पालिका अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का भी त्वरित गति से निराकरण नहीं कर रहे थे। इससे विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचा है।

निलंबन अवधि में संतोष चौहान का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय रहेगा। आयुक्त नगरीय विकास ने विभाग के सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्थानीय निकायों में बुनियादी सुविधाओं के साथ निर्देशों के पालन पर विशेष ध्यान दें।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close