Loksabha Election 2024: मतदान सामग्री वितरण स्थल पर बनाया गया है दो बिस्तरीय Mini ICU

Shri Mi

Loksabha Election 2024/लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 19 भोपाल में 7 मई को मतदान होना है। भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अधीन सीहोर जिले में 6 मई को मतदान दल मतदान केन्द्रों की ओर रवाना होंगे। सीहोर में मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरीय मिनी आईसीयू (Mini ICU) भी स्थापित किया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Loksabha Election 2024/ जिससे किसी भी मतदान कर्मी को स्वास्थ्य उपचार की आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल मेडिकल हेल्प (Mini ICU) मुहैया करायी जा सकें।

Loksabha Election 2024/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान वाले सभी लोकसभा क्षेत्रों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण स्थल सहित सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पानी, दवा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा। इसके लिए आयोग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम भी किए जा रहे है। जिलों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए, इसकी भी व्यवस्थायें की गई हैं।Loksabha Election 2024

7 मई को 9 लोकसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि 9 लोकसभा क्षेत्रों में 7 मई को प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान होगा। इसमें भोपाल सहित, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा क्षेत्र शामिल है।Loksabha Election 2024

6 मई को रवाना होगा मतदान दल

7 मई को तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए सोमवार यानी 6 मई को मतदान दल सभी 20 हजार 456 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगा। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पोलिंग पार्टियों में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भी छाया, ठंडा पानी, दवाइयां, बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

उत्साह के साथ करें मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने 7 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रदेश के सभी 9 संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मतदान केंद्रों पर आये मतदाताओं को गर्मी में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं।Loksabha Election 2024

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close