MP News : EVM और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग

Shri Mi

MP News ।मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही एक बस में अचानक आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद बस में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई। मतदान कर्मियों ने आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल सभी मतदान कर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार यह बस छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचारियो को लेकर बैतूल जिला मुख्याल लौट रही थी। इसी दौरान साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांव के उसमें आग लग गई।

मतदान सामग्री को आंशिक नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। खबर मिलते ही मौके पर अधिकारी और पुलिस तैनात है। बैतूल ,मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई।

बता दें कि 7 मई को दौरान मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सभा सीट पर वोट डालए गए। इन सीटों पर 127 उम्मीदवार का भाग्य लिखा गया। इसमें 127 में 118 पुरुष उम्मीदवार और 9 महिला उम्मीदवार हैं।

Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close