मेरा हिसाब तो पूरा हुआ….अब कांग्रेस की बारी..बोले अमर अग्रवाल…मुफ्त की घोषणाओं वाली सरकार को देना होगा हिसाब

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

 बिलासपुर—भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बुधवार को सिंधी कॉलोनी, चांटापारा समेत कई वार्डों का भ्रमण किया। मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा। जगह जगह जनता को संबोधित कर शहर में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जाहिर किया। जनता को बताया कि कांग्रेस पार्टी में संविधान से ऊपर परिवार को महत्व दिया जाता है। गंगाजल उठाकर शराबबन्दी का झूठा संकल्प लेने वाले कांग्रेस नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी।

अमर अग्रवाल ने जनसमर्थन के दौरान जनता की समस्याओं को तन्मयता के साथ सुना। उन्होंने बताया कि शहर में सर्वधर्म सम भाव का वर्चस्व रहा है। लेकिन आज शांति का टापू बिलासपुर आपराधिक गतिविधियों का केन्द्र बन गया है। शहर में दिन दहाड़े गैंगवार को अंजाम दिया गया। इस घटना ने ना केवल बिलासपुर बल्कि पूरे प्रदेश को हतप्रभ कर दिया। आज बिलासपुर की जनता खौफ के साए में जीने को मजबूर है। पॉंच साल में शहर का अपराधीकरण हुआ है।

अग्रवाल ने बताया कांग्रेस काल में सबसे ज्यादा अन्याय युवाओं के साथ हुआ है। पांच सालो में नशे के कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी इजाफा हुआ है। छत्तीसगढ़ के लाखों युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। सीजीपीएससी और व्यापम की परीक्षाओं में घोटाला दर घोटाला के कारण युवाओं का भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है।

पांच वर्ष बीतने को है लेकिन सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम आज तक नहीं आया। सरकारी कर्मियों की परिवीक्षा अवधि बिना किसी कारण दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दिया गया है। युवाओं को ऐसी सजा शायद ही देश के किसी राज्य में मिली हो। मुफ्त की घोषणाएं करने वाली सरकार की  दोहरी नीति से युवाओं में भयंकर असंतोष है। बीजेपी की सरकार बनते ही युवाओ की चिंता को दूर किया जाएगा।

close