Navratri Date- इस दिन से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, जानें तिथि

Shri Mi
2 Min Read

Navratri Date/हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व भी होता हैं लेकिन देवी साधना आराधना को समर्पित नवरात्रि का त्योहार बेहद ही खास माना जाता है जो कि साल में कुल चार बार पड़ता है जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि मनाई जाती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है और व्रत आदि भी रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से सुख समृद्धि आती है और देवी कृपा से दुख दूर हो जाते हैं।

पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता हैं। मान्यता है कि इस दौरान देवी मां दुर्गा धरती पर विचरण करती है और अपने भक्तों के कष्टों को दूर कर उनकी इच्छाओं को पूरा करती हैं ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा शारदीय नवरात्रि के आरंभ की तिथि और इससे जुड़ी अन्य जानकारी से अवगत करा रहे हैं तो आइए जानते हैं।Navratri Date
शारदीय नवरात्रि की तिथि—
आपको बता दें कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर दिन रविवार से हो रहा है जो कि 23 अक्टूबर दिन मंगलवार तक मनाई जाएगी। वही 24 अक्टूबर को देशभर में विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा।धार्मिक पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 14 अक्टूबर दिन शनिवार को रात 11 बजकर 24 मिनट से होगा।

वही इसका समापन 15 अक्टूबर दिन रविवार को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर रविवार से आरंभ हो रही है और इसी दिन कलश स्थापना भी किया जाएगा।Navratri Date

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close