Navratri Vrat Recipe: व्रत में झटपट बनाएं साबूदाने की खिचड़ी, जानें रेसिपी

Shardiya Navratri 2023
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navratri Vrat Recipe: आज यानी 22 मार्च, बुधवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। आज नवरात्रि का पहला दिन है और ज्यादा भक्तजन इस दिन मां दुर्गा के लिए व्रत रखते हैं तो कुछ नौ दिनों तक व्रती रहते हैं।

अगर आप भी नवरात्रि में फलहारी व्रत (Navratri Vrat Recipe) रख रहे हैं तो साबूदाने की खिचड़ी व्रत में खा सकते हैं। इसे बनाने का तरीका भी काफी सरल है और ये स्वादिष्ट भी होती है। वैसे तो साबूदाने का सेवन सिर्फ व्रत (Sabudana Khichdi Recipe) में नहीं आप चाहें तो इसे कभी भी नाश्ते के तौर पर खा सकते हैं, ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। आइए आपको व्रत वाली साबूदाना खिचड़ी की रेसिपी बताते हैं।

Sabudana Khichdi Ingredients in Hindi

  • 1 कप- साबूदाना
  • 2- उबले आलू
  • 2 से 3 चम्मच- घी
  • 1 चम्मच- जीरा
  • 1- नींबू
  •  2-3 टेबल स्पून- हरा धनियां
  • 1 छोटी चम्मच- सैंधा नमक
  • 2 से 3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • 1/2 कप भुने हुये छिले हुए मूंगफली के दाने

ध्यान रखें ये जरूरी बात

साबूदाने की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहला काम है साबूदाने को 5-6 घंटे के लिए भिगो कर रख देने का। अगर आप रात में साबूदाने से कोई रेसिपी बनाना चाहते हैं तो सुबह के समय ही उसे पानी में भोगो दें। जबकिं, सुबह इस्तेमाल करने के लिए आपको साबूदाने को रात में भिगोना है। सरल भाषा में समझाएं तो साबूदाना कम से कम 6 घंटे तक भिगने के बाद ही सही से बन पाता है।

Sabudana Khichdi Recipe in Hindi

  1. सबसे पहले गैस पर एक नॉनस्टिक कढ़ाई रखें उसमें घी गर्म कर लें।
  2. इसमें जीरा, हरी मिर्च और मूंग फली के दानों को भी हल्का रोस्ट कर लें।
  3. अब इसमें उबले आलू को काटकर डालें।
  4. इसके बाद भिगो हुए साबूदाने और सेंधा नमक को मिक्स करके चलाएं।
  5. इसमें हल्का सा पानी डालकर गैस की आंच धीमी करें को खिचड़ी को ढककर 2-3 मिनट पकाएं।
  6. इस तरह से साबूदाने की खिचड़ी तैयार हो जाएगी।
  7. ऊपर से आप नींबू और हरी चटनी को मिक्स करके खा सकतें है।
  8. साबूदाना खिचड़ी के साथ दही का सेवन भी किया जा सकता है।
Worship Maa Lakshmi:मां लक्ष्मी को बेहद पसंद हैं ये 5 चीजें, रखें घर के मंदिर में, जीवन में धन- समृद्धि बनी रहने की है मान्यता
READ