NCP Political Crisis:महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर अजित पवार बने डिप्टी सीएम

Shri Mi
2 Min Read

NCP Political Crisis।मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। जिसके चलते एनसीपी के 29 विधायक अजित पवार के साथ मौजूदा सरकार के समर्थन में आ गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस कदम के बाद एनसीपी से निकल कर आए नेता अजित पवार को महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बनाया गया है। उनके साथ ही एनसीपी के 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।

जैसा कि मालूम है कि पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जाती रही है कि एनसीपी का एक धड़ा बीजेपी के समर्थन में जा सकता है।

ऐसी अटकलें लगती रही हैं और फिर हवा में गुम भी होती रही हैं। लेकिन रविवार को उस समय महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ जब अजित पवार एनसीपी के 29 विधायकों को साथ लेकर बीजेपी शिवसेना की सरकार का समर्थन करते नजर आए।

इसके बाद अजित पवार को डिप्टी सीएम पद बनाया गया। उनके साथ ही अनिल पाटिल ,संजय बनसोडे ध,र्म राव बाबा,छगन भुजबल ,दिलीप वलसेपाटील हसन मुश्रीफ ,अदिति तटकरे और धनंजय मुंडे को भी मंत्री बनाया गया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए गठित किए गए महा विकास आघाडी के प्रमुख हिस्से के रूप में शामिल शिवसेना पहले ही टूट चुकी है।

अब महा विकास आघाडी में शामिल एनसीपी का भी एक बड़ा हिस्सा अलग हो गया है। इससे महाराष्ट्र की राजनीति और दिलचस्प हो गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close