NEET PG परीक्षा स्थगित-बढ़ते मामलों के कारण 18 अप्रैल को होने वाली NEET PG परीक्षा स्थगित

Shri Mi
2 Min Read

NEET PG 2021 Postponed : देशभर में लगातार रिकॉर्ड तोड़ कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) केस को देखते हुए, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET PG 2021) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. स्वास्थ मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट करके इस बात के जानकारी दी है.यह परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 14 अप्रैल को नीट पीजी 2021 एग्जाम के एडमिट कार्ड (NEET PG 2021 Admit card) जारी कर दिए थे. छात्रों ने सोशल मीडिया पर #postponeneetpg का अभियान चलाया है. कई छात्र संगठन भी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. पहले भी उम्मीदवारों के एक ग्रुप ने परीक्षा कराने वाली संस्थान ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को पत्र लिखकर इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए कहा था. इसके बावजूद, NBE ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए 14 अप्रैल को NEET PG एडमिट कार्ड जारी कर दिया. अब परीक्षा को टाल दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close