NEET UG Answer Key 2023: नीट-यूजी एग्जाम की आंसर- की जारी

Shri Mi
3 Min Read

NEET-UG Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सोमवार को नीट-यूजी 2023 (NEET-UG 2023) की आंसर-की, स्कैन्ड ओएमआर इमेज और रिकॉर्डेड रेस्पोंसेज जारी कर दिए. इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सारी प्रक्रिया भी बता दी गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, नीट यूजी 2023 का रिजल्ट अब बहुत जल्दी जारी किया जा सकता है.

विद्यार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी कैंडिडेट रेजिस्ट्रशन पोर्टल लिंक से मिल सकेगी. इसमें एप्लीकेशन नम्बर और पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी व्यक्तिगत रूप से नहीं दी जाएगी.

सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स द्वारा जारी की जाने वाली आंसर-की को ही फाइनल माना जाएगा और इसी के अनुसार रिजल्ट जारी किया जाएगा. नीट-यूजी 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को हुई, जिसमें  लगभग 20 लाख 89 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

नीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह परीक्षा भारत के 499 और 14 विदेशी शहरों के 4097 केंद्रों पर संपन्न हुई थी. विदेशों में अबूधाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई, कुवैत और लागोस में भी ये परीक्षा हुई थी.NEET UG Answer Key 2023

ये रहेगी चैलेंज की प्रक्रिया/NEET UG Answer Key 2023

  • सबसे पहले एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद एप्लाई फॉर आंसर की-चैलेंज और ओएमआर चैलेंज के लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन नम्बर और जन्मतिथि या एप्लीकेशन नम्बर के साथ पासवर्ड डालकर लॉगइन करके सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर 50 + 50+ 50+50 फीजिक्स/कैमेस्ट्री/बॉटनी/जूलॉजी के ऑप्शन्स डिस्प्ले होंगे, जिसमें एनटीए और कैंडिडेट की आंसर की डिस्प्ले होगी. स्टूडेंट ओएमआर भी इसी स्क्रीन पर दिखेगा.
  • आंसर की चैलेंज के लिए दिए गए विकल्प में सही का मार्क लगाना है और साथ में कोई संबंधित प्रुफ पीडीफ फार्मेट में अपलोड करना होगा. रिकॉर्डेड रेस्पोंस/ओएमआर शीट के अनुसार कैप्चर्ड रेस्पोंसेस दिखेंगे. इसमें विद्यार्थी कैंडिडेड क्लेम वाले ऑप्शन को सलेक्ट करें और जो भी आपत्ति उसे दर्ज करवाए.
  • इसके बाद सेव योर क्लेम करके अगली स्क्रीन पर जाना है. अगली स्क्रीन पर विद्यार्थी को अपने असंर-के क्लेम दिखेंगे.
  • इसके बाद सेव यॉर क्लेम और पे-फी फाइनली के ऑप्शन को क्लिक करके सबमिट करना है.
  • पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद ही चैलेंज को स्वीकार किया जाएगा. इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के पश्चात आंसर की चैलेंज का प्रिंट आउट भी अवश्य से ले लें.
  • रिकॉर्डेड रेस्पोंस चैलेंज के लिए प्रति उत्तर का शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. इसी तरह से आंसर-की पर भी प्रति आंसर के चैलेंज पर भी 200 रुपये का ही शुल्क रखा गया हैं. दोनों स्थितियां नॉन रिफंडेबल होंगी. इस नोटिफिकेशन के बाद अब प्रोविजनल आंसर-की कभी भी जारी की जा सकती है. इस आंसर-की के साथ आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट को चैलेंज करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close