रिकॉर्ड तोड़ डाउनलोड के बाद BGMI हुआ बैन! प्ले स्टोर से हुआ गायब, यूजर्स ने बना डाले BGMI Memes

Shri Mi
2 Min Read

डाउनलोड का रिकॉर्ड बना रहे BGMI की कहानी में आया आश्चर्यजनक मोड़. बैटलग्राउंड्स  मोबाइल इंडिया जिसे BGMI के नाम से जाना जाता है, गुरुवार को Google Play Store और Apple App Store से गायब हो गया है. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) ने अब तक इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. BGMI ने इस महीने की शुरुआत में 100 मिलियन यूजर्स को प्रभावित किया था, लेकिन भारत के गेमिंग बाजार में जगह बनाने की इसकी यात्रा आसान नहीं रही है. क्राफ्टन ने 2020 में भारत में PUBG मोबाइल बैन से छुटकारा पाने के लिए BGMI लॉन्च किया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्राफ्टन अभी स्थिति की जांच कर रहा है लेकिन Google ने पुष्टि की है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का टेकडाउन सरकार के आदेशों का परिणाम है. Google ने एक बयान में कहा, “आदेश मिलने पर, स्थापित प्रक्रिया का पालन करते हुए, हमने प्रभावित डेवलपर को सूचित कर दिया है.”एक ट्विटर अकाउंट ने पंचायत सीरीज़ का हवाला देते हुए शेयर किया “गजब व्यवस्था है” एक यूजर ने कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु का डायलॉग शेयर करके लिखा कि सरकार BGMI को प्ले स्टोर से हटाने के बाद सोच रही होगी “इनको क्या ही पता चलेगा”

एक यूजर ने परेश रावल का डायलॉग शेयर करते हुए लिखा कि BGMI सरकार से यूं रख रही है मांग “मुझे रक्षा कवच चाहिए”

इस बीच, बैटलग्राउंड्स मोबाइल को डीलिस्ट करना उस घटना की ओर भी इशारा करता है जिसमें एक युवा लड़के ने कथित तौर पर अपनी मां को लखनऊ में गोली मार दी थी. घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी तक कुछ भी ठोस नहीं निकला है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बैटलग्राउंड्स  मोबाइल इंडिया को एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के ऐप स्टोर से हटाना घटना से संबंधित है या नहीं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close