Omicron का नया वेरिएंट BA.2 है बेहद खतरनाक, 39% पॉजिटिव लोग दूसरों में फैला सकते हैं संक्रमण

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।दुनिया कोविड-19 (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) से जूझ रही है. ओमिक्रोन का भी नया म्युटेशन सामने आया है. ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीए.2 (BA.2) की संक्रमण दर बेहद तेज है. नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि बीए.1 वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद बनी प्रतिरक्षा इतनी मजबूत नहीं है कि नए वेरिएंट को बेअसर कर सके.दुनियाभर में इसे चिंता की एक वजह माना जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना महामारी नियंत्रण की स्थिति में दिखती नजर आ रही है लेकिन नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. एक बार फिर दुनिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. जहां एक तरफ यह उम्मीद जताई जा रही थी कि हल्के लक्षणों वाला ओमिक्रोन जल्द ही दुनिया से खत्म हो जाएगा एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सैन फ्रांसिस्को (San Francisco), कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (University of California) की एक स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि ओमिक्रोन संक्रमण के दौरान बनी एंटीबॉडी बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करती है. दिसंबर से जनवरी के बीच किए गए इस अध्ययन में कोविड संक्रमण के 8500 से अधिक मामलों की समीक्षा की गई.

स्टडी में यह बात सामने आई कि BA.2 सब वेरिएंट से संक्रमित लोगों में BA.1 से संक्रमित लोगों की तुलना में दूसरों को संक्रमित करने की क्षमता लगभग 33 प्रतिशत ज्यादा थी. दुनियाभर में ओमिक्रोन के बेसिक वेरिएंट BA.1 के 98 फीसदी केस सामने आए हैं वहीं BA.2 सब-वेरिएंट ने डेनमार्क में लोगों को तेजी से संक्रमित किया है. इसकी संक्रमण दर ओमिक्रोन के पहले वेरिएंट से कहीं ज्यादा है. 

जिन लोगों का टीकाकरण हुआ है उनमें हल्के लक्षण दिखते हैं. जल्द ही ऐसे लोग संक्रमण मुक्त हो जाते हैं. थोड़ी कमजोरी बनी रहती है. शोधकर्ताओं ने कहा कि जो लोग ओमिक्रोन संक्रमण से ठीक हुए हैं ऐसे लोग भी दोबारा संक्रमण के लिए संवेदनशील हो सकते हैं. स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि बूस्टर डोज की तुलना में प्राकृतिक तौर पर हासिल इम्युनिटी एक तिहाई है.

क्या कहती है दूसरी स्टडी?

ओमिक्रोन का सब वेरिएंट मूल रूम की तुलना में अधिक संक्रामक है. सब वेरिएंट से संक्रमित 39% लोगों अपने घर के दूसरे सदस्यों को संक्रमित कर चुके हैं. ओमिक्रोन का पहले वेरिएंट केवल 29 फीसदी मामलों में दूसरे सदस्यों को संक्रमित कर सकता है. डेनमार्क में दिसंबर और जनवरी में 8,541 घरों से सैंपल जुटाए गए थे जिनके विश्लेषण में यह बात सामने आई है.

डेनमार्क में ओमिक्रोन का नया वेरिएंट BA.2 कोविड-19 वायरस का प्रमुख स्ट्रेन बन गया है. जिन लोगों का टीकाकरण हुआ है उनके लिए यह कम खतरनाक है. कुछ देशों में बीए.2 तेजी से फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत, दक्षिण अफ्रीका, यूके और डेनमार्क में इसके केस सामने आ रहे हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close