प्री डीएलएड परीक्षा की फर्जी वेबसाइट बना ठगी करने वाले को जेल भेजा

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर। प्री डीएलएड परीक्षा की फर्जी वेबसाइट बनाकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले आरोपियों को एसओजी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी नरेश कुमार मीणा से पूछताछ में सामने आया कि उसने एक परीक्षा के करीब 2500 अभ्यर्थियों से पांच लाख ठगे थे। अन्य परीक्षाओं के बारे में जांच चल रही है। डीएसपी उमेश निठारवाल ने बताया कि आरोपी के अकाउंट की पड़ताल चल रही है। ईवालेट भी खंगाल रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को जब पता लगा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है तो उसने वेबसाइट से अपना नाम हटाकर गिरीश लाल लिख दिया। जांच में जुटी पुलिस गंगानगर पहुंच गई। लेकिन वहां इस नाम का कोई नहीं मिला। गौरतलब है कि आरोपी ने प्री डीएलएड परीक्षा की फर्जी साइट बनाकर टेस्ट सीरीज के नाम पर करीब 25सौ अभ्यर्थियों से ठगी की। 600 प्रश्नों की टेस्ट सीरीज भेजकर 210 ई वॉलेट में डलवाता था।सीरीज भी खुद ने तैयार की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close